मानवीय संवेदनाओं का चितेरा- सत्यजित रे

– सुधांशु टाक
लेखक,  समीक्षक

साल था 1955. भारतीय सिनेमा अभी मानव मूल्यों और यथार्थवाद को समझने का प्रयास कर रहा था। तभी सिनेमा के परदे पर रिलीज हुई “पथेर पांचाली” ने विश्व सिनेमा में भारी उथल पुथल मचा दी। इस फिल्म को तक़रीबन एक दर्जन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया। इस फिल्म को बनाने वाले व्यक्तित्व को ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने ‘डॉक्टरेट’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया। यह सम्मान चार्ली चैप्लिन के बाद अकेले उन्हें ही मिला था, जो सिनेमा से जुड़े थे। महान जापानी फ़िल्मकार अकीरा कुरोसावा यहां तक कह बैठे- “इस शख्स की फिल्मों को देखे बिना रहना, चांद और सूरज को देखे बिना रहना है।” इसके बाद कान्स, वेनिस, बर्लिन और ऑस्कर सरीखे दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले वे अकेले भारतीय फ़िल्मकार बने। अपने पूरे कॅरियर में बनाई गई कुल तीन दर्जन फिल्मों के लिए उन्हें 32 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले। ‘भारत रत्न’ पाने वाले वे अब तक के एकमात्र फिल्म निर्देशक बने। यह मुख़्तसर सा बायोडाटा दुनिया के मानचित्र पर भारतीय फिल्मों को स्थापित करने वाले उस फ़िल्मकार का है, जिसे करीब से जानने वाले ‘माणिक दा’ के नाम से और दुनिया सत्यजित रे (राय) के नाम से पहचानती है।

https://rajasthantoday.online/april-2025

रियल लाइट में फिल्मांकन

अपनी नई सिने-दृष्टि के साथ सत्यजित रे ने तत्कालीन फिल्म निर्माण के तौर तरीके के विपरीत गैर-पेशेवर अदाकारों और टेक्निशियन्स के साथ आउटडोर लोकेशन पर रियल लाइट में फिल्मांकन किया था। सत्यजित रे इस मायने में भी अलग थे जिनकी फिल्मों का कलेवर ‘ललित कलाओं के कोलाज’ सरीखा होता था। शायद यही वजह है कि मशहूर अमरीकी फ़िल्म निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेसी ने कहा भी है –“रे की फिल्मों में काव्य और सिनेमा को मिलाने वाली रेखा एक दूसरे में घुलीमिली सी नज़र आती है।”

एक संवेदनशील फिल्म दर्शक

दिलचस्प बात यह है कि ‘पथेर पांचाली’ बनाने से पहले रे के पास न तो फिल्म-निर्माण का कोई अनुभव था और न ही यथार्थवादी फिल्मों का कोई बेहतर भारतीय प्रतिमान सामने था। लेकिन ‘बंगाल रेनेसां’ से प्रभावित पारिवारिक पृष्ठभूमि, शांति निकेतन में रहते हुए विकसित हुई कला-दृष्टि, अपने साथियों के साथ बनाए गए फिल्म क्लब में विश्व-सिनेमा से परिचित होने के मौकों ने उन्हें संवेदनशील फिल्म दर्शक ज़रूर बना दिया था।

बचपन से ललित कला में रुचि

सत्यजीत रे का जन्म 2 मई 1921 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ। वे उनके माता – पिता की इकलौती संतान थे। वे सिर्फ 3 साल के थे जब उनके पिता सुकुमार रे का निधन हो गया। इस घटना के बाद उनकी माता सुप्रभा रे ने उनका बड़ी मुश्किल से पालन पोषण किया था। उनकी माता रवींद्र संगीत की मंजी हुई गायिका थी। उनके दादा ‘उपेन्द्रकिशोर रे’ एक लेखक एवं चित्रकार थे और इनके पिता भी बांग्ला में बच्चों के लिए रोचक कविताएं लिखते थे। स्कूली शिक्षा ख़त्म होने के बाद उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। फिर आगे की पढ़ाई के लिए शांति निकेतन गए, लेकिन इनकी रुचि हमेशा से ही ललित कलाओं में रही। शांति निकेतन में रे पूर्वी कलाओं से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने प्रसिद्ध चित्रकार नंदलाल बोस और बिनोद बिहारी मुखर्जी से कला के पाठ लिए। अगले पांच साल शांति निकेतन में रहने के बाद वे 1943 में फिर कलकत्ता आ गए और बतौर ग्राफिक डिजाइनर का काम करने लगे। इनके पद का नाम “लघु द्रष्टा” था और महीने का केवल अस्सी रुपए वेतन था। जिम कॉर्बेट की ‘मैन ईटर्स ऑफ कुमाऊं’ और जवाहरलाल नेहरू की ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ के आवरण भी सत्यजीत रे ने ही डिजाइन किए थे। राय ने दो नए फॉन्ट भी बनाए “राय रोमन” और “राय बिज़ार”। राय रोमन को 1970 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला।

ड्रेस तक की डिजायन में माहिर

सत्यजित एक हरफ़नमौला कलाकार थे, जिन्हें फ़िल्म के हर डिपार्टमेंट में महारत हासिल थी। डायरेक्शन के साथ- साथ फ़िल्म की पटकथा, संपादन और फ़िल्म के पोस्टरों से लेकर एक्टरों की ड्रेस तक की डिजायन वे खु़द करते थे। यहां तक के अपने करियर की आख़िरी फ़िल्मों में उन्होंने ही संगीत दिया था। यही नहीं मर्चेंट आइवरी की फ़िल्म ‘शेक्सपीयर वाला’ और बंगाली फ़िल्म ‘बाक्स बदल’ में भी सत्यजित रे का ही म्यूजिक है। यह बतलाना भी लाज़िमी होगा कि रबीन्द्रनाथ टैगोर के निधन के बाद सत्यजित रे ने उन पर एक बेहतरीन डॉक्युमेंट्री ‘रबीन्द्रनाथ’ भी बनाई थी। जिसमें उन्होंने गुरुदेव टैगोर की ज़िंदगी के अहम वाक़यात को फिल्माया। इस डॉक्युमेंट्री की पटकथा, नरेशन और निर्देशन सत्यजित रे का ही है। ‘रबीन्द्रनाथ’ डॉक्युमेंट्री के अलावा सत्यजित रे ने कुछ दीगर अहम हस्तियों चित्रकार विनोद बिहारी मुखोपाध्याय, सुकुमार रे और भरत नाट्यम की नृत्यांगना बालसरस्वती पर भी वृतचित्र बनाए। उन्होंने कुछ कहानियां लिखीं। सत्यजित रे मानवीय संवेदनाओं के चितेरे फ़िल्मकार थे। जिन्होंने सेल्युलाइड पर अपनी फ़िल्मों से कई बार करिश्मा किया। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था ‘‘एक फ़िल्मकार के तौर पर मेरा मुख्य काम ऐसी कहानी की तलाश करना है, जिसमें मानव-व्यवहार और उसके बीच के रिश्तों के सच्ची पड़ताल हो। यह पड़ताल बनी-बनाई ढ़र्रे वाली न हो, न ही नकली स्टीरियोटाइप! बल्कि उस पड़ताल में मानवीय संवेदना हों, जो तकनीकी संसाधनों के साथ उस कहानी को चाक्षुष यानी देखने लायक बनाती हो।’

एक जीनियस फ़िल्मकार

फ़िल्मों में बेशुमार कामयाबी के बाद भी सत्यजित रे हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहे। उन्हें न तो बॉलीवुड ने लुभाया और न ही उनकी चाहत कभी हॉलीवुड जाने की हुई। जबकि सत्यजित रे को हॉलीवुड की कई फ़िल्मों के ऑफ़र मिले थे। वे कलकत्ता में ही ख़ुश थे। उन्हें वहीं दिली सुकून मिलता था। एक इंटरव्यू में उन्होंने खु़द यह बात कबूली थी, ‘‘मैं जब विदेश में होता हूं, बहुत रचनात्मक महसूस नहीं करता हूं। मुझे इसके लिए कलकत्ता में अपनी कुर्सी ही चाहिए।’’ फ़िल्मी दुनिया में सत्यजित रे के अविस्मरणीय योगदान के लिए उन्हें अनेक सम्मान और पुरस्कारों से नवाज़ा गया। भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया, तो वहीं सत्यजित रे की फ़िल्मों को 32 नेशनल अवार्ड मिले। जिनमें 6 बार उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फ्रांस का ‘लीजन ऑफ ऑनर अवार्ड’, ‘रेमन मैग्सेसे अवार्ड’, ‘स्टार ऑफ़ यूगोस्लाविया’ जैसे अहम पुरस्कार भी मिले। 90 के दशक की शुरुआत में उनकी सेहत ने साथ देना छोड़ दिया था और उनका चलना-फिरना भी सीमित हो गया था। 23 अप्रैल 1992 को उनका निधन हो गया। सत्यजीत रे की मौत वाले दिन जैसा दिन कोलकाता ने पहले कभी नहीं देखा था। पूरा कोलकाता उस दिन गमगीन था। अगले दिन झुलसाती गर्मी की परवाह किए बिना हजारों लोग उनके पार्थिव शरीर के साथ आगे बढ़ रहे थे। सत्यजीत रे के जाने से भारतीय सिनेमा के एक सुनहरे युग का अंत हो गया। रे हमेशा याद आएंगे….

एकमात्र हिंदी फीचर फिल्म

सत्यजीत रे ने कुल 36 फिल्में बनाई। उन्हें 32 नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिले। सत्यजीत रे की ‘शतरंज के खिलाड़ी’ हिंदी भाषा की इकलौती फीचर फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी अवध के आखिरी मुगल वाजिद अली शाह और उनके शासन काल के ऊपर थी।

ऑस्कर अवॉर्ड घर चलकर आया

ऑस्कर अवॉर्ड की चाहत दुनिया भर के फिल्मों से जुड़े व्यक्तित्वों की होती है। 1992 की शुरुआत में ऑस्कर कमेटी द्वारा उन्हें ऑनरेरी अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट देने की घोषणा की गई थी, लेकिन उस दौरान वे बहुत बीमार थे। ऐसे में ऑस्कर के पदाधिकारियों ने फैसला लिया था कि ये अवॉर्ड उनके पास पहुंचाया जाएगा। ऑस्कर के पदाधिकारियों की टीम कोलकाता में सत्यजीत रे के घर पहुंची और उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके करीब एक महीने के भीतर ही उनका निधन हो गया था।

जयाप्रदा की सुंदरता के मुरीद थे

महान फिल्मकार सत्यजीत रे अभिनेत्री जयाप्रदा के सौंदर्य और अभिनय से अत्यधिक प्रभावित थे। उन्होंने जयप्रदा को विश्व की सुंदरतम महिलाओं में एक माना था। वे उन्हें सिनेमा का सबसे हसीन चेहरा मानते थे। सत्यजीत रे उन्हें लेकर एक बांग्ला फिल्म बनाने के लिए इच्छुक थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब रहने के कारण उनकी योजना अधूरी रह गई।

Advertisement

spot_img

कब्र में ही रहने दें दफ़न

यह भी साबित हुआ कि आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से हम आगे भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन मानसिक स्तर पर कुछ मान्यताओं और धारणाओं को हम आज भी छोड़ नहीं पा रहे हैं।

राजस्थान विधानसभा: गरिमा और जवाबदेही पर उठते सवाल

लोकतंत्र के इस मंदिर में जिस गरिमा और गंभीरता की अपेक्षा की जाती है, वह बार-बार तार-तार होती नजर आई।

झूठ- कोई ऐसा दल नहीं, जिसने इसका सहारा लिया नहीं

कुछ अपवादों को छोड़ दें तो कोई भी दल और कोई भी नेता ऐसा नहीं है, जिसने सत्ता हासिल करने के लिए या अपने विरोधियों को नीचा दिखाने के लिए झूठ का सहारा ना लिया हो।

राजनीति का अपराधीकरण, कौन लगाए रोक?

राधा रमण,वरिष्ठ पत्रकार वैसे तो देश की राजनीति में 1957 के चुनाव में ही बूथ कैप्चरिंग की पहली वारदात बिहार के मुंगेर जिले (अब बेगुसराय...

AI- नियमित हो, निरंकुश नहीं

एक दिलचस्प दावा यह भी है कि यह मॉडल सभी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। वहीं सरकार ने एआइ के इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए 10,372 करोड़ रुपए का बजट भी मंजूर कर दिया है।

शनि ग्रह का राशि परिवर्तन

ऐसा नहीं है कि बाकी राशियां शनि के इस स्थान परिवर्तन के प्रभाव से अछूती रह जाएंगी। सभी राशियों पर कुछ अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव पढ़ने सुनिश्चित हैं।

ट्रम्प का डॉलर डिवेल्यूएशन का डर्टी प्लान!

एक तरफ अपना एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए उत्पाद आधारित नौकरियां पैदा करने का बोझ ट्रम्प पर है, दूसरी ओर वे ये भी नहीं चाहते हैं कि ब्रिक्स देश डॉलर के अलावा अन्य भुगतान के विकल्प पर सोचें।

बाबर को हरा चुके थे राणा सांगा

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के भाषण में राणा सांगा को बाबर की मदद करने के कारण ‘गद्दार’ कहे जाने से देश भर में बवाल मचा हुआ है, लेकिन ऐतिहासिक तथ्य कुछ और ही कहानी कहते हैं। इनके मुताबिक राणा सांगा ने बाबर की मदद तो कभी नहीं की, बल्कि उन्होंने फरवरी 1527 ई. में खानवा के युद्ध से पूर्व बयाना के युद्ध में मुगल आक्रान्ता बाबर की सेना को परास्त कर बयाना का किला जीता था।

काश, फिर खिल जाए बसंत

पूरी दुनिया जहां हर 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाती है और 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस। भारत के लिए भी यह महीना काफी महत्वपूर्ण है, खासकर कला, संस्कृति और तीज त्योहारों के कारण।

शब्द भाव का खोल है, कविता निःशब्दता की यात्रा

विचार किसी के प्रति चिंता, प्रेम, आकर्षण, लगाव, दुराव, नफरत का संबंध रखता है। वह चाहे कोई मनुष्य हो, समाज हो,  देश हो, जाति- धर्म हो या भाषा। किंतु भाव किसी से संबंधित नहीं होता।

बाबा रे बाबा

सरकार के साथ हैं या उनके विरोध में। कब, कैसे, कहां और किस बात पर वे सरकार से नाराज हो जाएं, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। माटी और आंदोलन के बूते राजस्थान की सियासत के जमीनी नेता माने जाने वाले किरोड़ी लंबे समय से मंत्री पद से इस्तीफा देकर भी बतौर मंत्री काम कर रहे हैं।

स्ट्रेटेजिक टाइम आउट! और गेम चेंज

ड्रीम-11 की तरह माय-11 सर्कल, मायटीम-11, बल्लेबाजी जैसी कई ऐप्स ने स्पोर्ट्स फैंटेसी के मार्केट में कदम रख दिया। सभी ऐप्स तेजी से ग्रो भी कर रहे हैं। ये करोड़ों तक जीतने का लुभावना ऑफर देकर लोगों को इसमें पैसे लगाने के लिए प्रेरित करते हैं। और इनका प्रमोशन करते हैं आईपीएल के स्टार क्रिकेटर्स।

किंकर्तव्यविमूढ़ कांग्रेस

कांग्रेस के लिए मुफीद रहे राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी उसके हाथ से निकल गए और हार का असर यह हुआ कि इन प्रदेशों में भी कांग्रेस अब तक 'कोमा' से निकल नहीं पा रही।

वह विश्व विजय

दादा ध्यानचंद के सपूत बेटे के इस गोल ने देश को दिलाया पहला विश्व कप। इसके 8 साल बाद वर्ष 1983 में कपिल देव की टीम ने भारत को दिलाया था क्रिकेट का विश्व कप।

इटली का बेटा, राजस्थान की माटी का अपना – लुइजि पिओ तैस्सितोरी

वर्ष 1914 में, तैस्सितोरी बीकानेर पहुंचे। एक विदेशी, जो उस भाषा के प्रेम में खिंचा आया था, जिसे तब भारत में भी उचित मान्यता नहीं मिली थी। बीकानेर की हवाओं में जैसे कोई पुरानी पहचान थी, यहां की धूल में शायद कोई पुराना रिश्ता।

बात- बेलगाम (व्यंग)

संयम लोढ़ा की राजनीति किसी कसीदाकारी की तरह महीन नहीं, बल्कि एक धारदार तलवार की तरह है— सीधी, पैनी और कभी-कभी बेलगाम। उनकी राजनीति में विचारधारा से ज्यादा आक्रामकता और बयानबाजी का तड़का देखने को मिलता है।

बोल हरि बोल

अपन भी आज बिना चिंतन के बैठे हैं। अपनी मर्जी से नहीं, जब लिखने कहा गया तो ऐसे ही मूर्खता करने बैठ गए! कहा गया कि आजकल जो चल रहा है, उस पर एक नजर मारिए और अपनी तीरे नजर से लिख डालिए। जिसको समझ आया वो व्यंग्य मान लेगा, वरना मूर्खता में तो आपका फोटू सुरिंदर शर्मा से मीलों आगे ही है।

कोटा, एक जिद्दी शहर

अनुभव से सीखने की है और विरासत को और आगे ले जाने की है। चम्बल के पानी की तासीर कहें या यहां के लोगों की मेहनत की पराकाष्ठा, इतिहास में देखें तो कोटा ने जब-जब जिद पाली है कुछ करके दिखाया है।

वैश्विक व्यापार और भारत: टैरिफ की नई चुनौतियां

ताजा टैरिफ प्रकरण में ये जानना जरूरी है कि भारत जहां अमेरिकी वस्तुओं पर 9.5 प्रतिशत टैरिफ लगाता है, वहीं भारतीय आयात पर अमेरिकी शुल्क केवल 3 प्रतिशत ही है। ट्रम्प रैसिप्रोकल नीति (जैसे को तैसा) के जरिए सभी देशों से इसी असंतुलन को खत्म करना चाहते हैं।

अबीर-गुलाल का टीका

यह अंक होली की मस्ती में तैयार किया गया है। एआई के दौर में आधुनिकता की दौड़ से प्रतिस्पर्धा कर रही पत्रकारिता का यह अलग स्वरूप आपको लग रहा है।