सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में लगभग सभी जगह हरा ही हरा देखने को मिला। ग्लोबल स्तर पर मंगलवार को बाजार में शानदार तेजी लौटी है। सेंसेक्स एक बारगी 1600 अंक से अधिक उछलकर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 445.45 अंकों की तेजी के साथ 22,607.05 के पार पहुंच गया था। हालांकि आखिर में ये दोनों क्रमशः 74227.08 व 22535.85 अंक पर अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में शानदार तेजी के पीछे की वजह ग्लोबल मार्केट में आई जबर्दस्त तेजी रही। जापान, हांगकांग व चीन के बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली। निवेशकों का मानना है कि अमेरिका अपने टैरिफ रुख में नरमी अपना सकता है।
ब्याज दर घटने की उम्मीद
भारतीय रिजर्व बैंक की 9 अप्रैल को होने वाली मौद्रिक नीति बैठक से पहले बाजार में उत्साह बना हुआ है। उम्मीद है कि रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती हो सकती है, जिससे ग्रोथ सपोर्ट के लिए नीतिगत रुख नरम हो सकता है। कई जानकार 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की बात कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो होम लोन, कार लोन समेत तमाम लोन की ईएमआई घटेगी। यह बाजार में डिमांड को बढ़ाएगा। इसका भी असर देखने को मिल रहा है।
निचले भावों पर खरीदारी
शेयर बाजार निवेशक हालिया गिरावट का फायदा उठा रहे हैं। निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से 14.8% नीचे है, जबकि मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में क्रमशः 19% और 22% की गिरावट हुई है। इसका फायदा उठाकर निवेशक अच्छी कंपनियों के स्टॉक्स में पैसा लगा रहे हैं। इससे बाजार को सपोर्ट मिला है।
क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट
कच्चे तेल की कीमतें 65 डॉलर के नीचे आ गईं जो अगस्त 2021 के बाद सबसे निचला स्तर है। ब्रेंट क्रूड और WTI में बड़ी गिरावट आई है, जिससे महंगाई पर दबाव कम होने की संभावना है। भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी तेल का आयात करता है। क्रूड ऑयल सस्ता होने से भारत को बड़ा फायदा होगा। इसका असर भी आज बाजार पर दिखाई दे रहा है। बाजार में शानदार तेजी है।