जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम ने अपने भक्तों के लिए एक खास मैसेज वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर करवाया है, जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस वॉट्सऐप मैसेज के जरिए आसाराम ने अपने भक्तों से मूर्खता का त्याग करने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर नहीं करें पोस्ट
आसाराम ने साफ शब्दों में कहा है कि सत्संग के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें, न ही इधर-उधर किसी को भेजें, क्योंकि इसका फायदा विरोधी उठा रहे हैं। इस मैसेज में लिखा है- अदालत में लड़की के वकील ने बोला है कि फेसबुक पर बहुत सारे सत्संग पड़े हुए हैं- तारीख के साथ। कोर्ट चाहे तो चेक कर सकती है। आप लोग जो हर चीज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, ये उसी का नेगेटिव असर है। अब ये वीडियो अदालत में हमारे खिलाफ ही इस्तेमाल हो रहे हैं।
https://rajasthantoday.online/archives/1256
मूर्खता से बचें भक्त
भाव में आकर या मूर्खता में हम सब कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। लेकिन नतीजा ये होता कि विरोधी उसका फायदा उठाते हैं। इसीलिए, सभी से अनुरोध है कि मूर्खता का त्याग करें और सत्संग इधर-उधर भेजना बंद करें। सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट न करें।