बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए “ओवरथिंकिंग” से बचना जरूरी

– राकेश गांधी –

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति अपने विचारों के जाल में इतना उलझता जा रहा है कि धीरे- धीरे ये उसके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने लगा है। ओवरथिंकिंग या बेवजह अत्यधिक चिंतन से दिमाग में तरह-तरह के सवाल और चिंताएं उठने लगती हैं, जो इंसान को रात-दिन परेशान करती हैं। फिजूल के विचारों में उलझे ऐसे व्यक्ति दूसरों के कामकाज में इतना मानसिक हस्तक्षेप करने लगे हैं कि वे धीरे- धीरे खुद अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। वे भूल जाते हैं कि वे खुद किस रास्ते पर चल रहे थे और क्या करने जा रहे थे। इस तरह के अत्यधिक चिंतन या सोच के चलते इंसान खुद को कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त कर लेता है। ऐसे हालात से निपटने के लिए मेडिटेशन, सुबह की सैर, क्लासिकल संगीत के साथ- साथ मौन कई बार बेहतरीन दवा का काम करते हैं।

ज्यादा सोचने से दुनिया नहीं बदलने वाली

खुद को नियंत्रित करने व अपने लक्ष्य पर बने रहने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अपने विचारों को नियंत्रित करने व जीवन में अधिक शांति और संतुष्टि प्राप्त करने के लिए के लिए कुछ समय जरूर निकालें। व्यक्ति को ये समझ लेना भी जरूरी है कि उसके बहुत ज्यादा सोचने से दुनिया नहीं बदलने वाली। ऐसे में बेहतर यही है कि जितना जरूरी हो, उतना ही चिंतन करें और खुद को अपने काम में व्यस्त रखें।

ये भी पढ़ें-
स्मार्टफोन की कैद में बचपन: एक विचारणीय सवाल – राजस्थान टुडे

ओवरथिंकिंग या विचारों का अत्यधिक प्रवाह एक ऐसी स्थिति है जब व्यक्ति को अपने विचारों और चिंताओं को नियंत्रित करने में कठिनाई होती है। यह व्यक्ति को अत्यधिक तनाव, चिंता और अवसाद की ओर ले जा सकता है। व्यक्ति को अपने विचारों और कार्यों का अत्यधिक विश्लेषण करने से भी ओवरथिंकिंग की समस्या होने की आशंका रहती है। उसकी आंखों के सामने अंधेरा सा दिखाई देने लगता है। दिमाग में अशांति से कुछ भी सही प्रतीत नहीं होता। ओवरथिंकिंग अनिश्चितता, असुरक्षा, अवसाद, चिंता व विकार का कारण बन जाती है। ऐसे में व्यक्ति न केवल अपने मानसिक स्वास्थ्य को खराब कर लेता है, बल्कि उसे नींद न आने की समस्या भी होने लगती है। जब एक व्यक्ति मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं रह पाता तो उसे जीवन में सामाजिक और पेशेवर समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे हालात से बचने के लिए व्यक्ति को अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चौकन्ना हो जाना जरूरी है। नियमित ध्यान और माइंडफुलनेस उसे वर्तमान में रहने और अपने विचारों को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं। व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों से तनाव और चिंता को कम किया जा सकता है।

घर में सुकून भरा वातावरण

एक अच्छा व भावनाओं को समझने वाला दोस्त पीड़ित व्यक्ति को अपने विचारों और भावनाओं को साझा करने में मदद कर सकता है। कई बार ज्यादा परेशानी होने पर अकेले में आंसू बहाना भी मन को हल्का कर देता है। बहुत ज्यादा परेशानी होने पर ही मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों से परामर्श लेना ठीक रहता है। इंसान का पहला प्रयास परिवार के साथ रहते हुए खुश रहना होना चाहिए। इसके बाद ही बाहरी दुनिया को खुश रखने की सोचना चाहिए। वरना कई बार लोग दूसरों के सामने बहुत अच्छे से पेश आते हैं, जैसे उनके जैसा श्रेष्ठ इंसान कोई है ही नहीं, लेकिन घर आते ही वे इतने बौखला जाते हैं जैसे किसी ने काट खाया हो। ये सब मानसिक अस्वस्थता के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है पहले घर में सुकून का वातावरण बनाएं, ताकि आप खुद में प्रसन्नता व शांति महसूस कर सकें। इसके साथ ही क्लासिकल या मधुर संगीत के वातावरण में खुद को डुबोने का प्रयास करें, जिससे कुछ समय आपका दिमाग व्यर्थ की चिंताओं से दूर हो सके। अच्छे प्रेरणादायी विचार पढ़ना या लिखना भी कई बार अच्छा महसूस कराता है। मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर ही इंसान आगे बढ़ सकता है, कुछ नया कर सकता है और अपने आसपास के लोगों को प्रसन्न रख सकता है।

Advertisement

spot_img

मोदी ने जो कहा, वो कर दिखाया

क्षा मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि भारतीय सेना ने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बारीकी से निगरानी की।

अब और नहीं, अब और नहीं….

भारतीय वायुसेना के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार किए बिना प्रक्षेपास्त्रों के जरिए ऐसा धावा बोला कि पाकिस्तान और आतंक के आकाओं को भनक तक नहीं लग सकी। भारत ने भारतीय महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने वाले हमले का जवाब भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए ही दिया।

आओ, जोधपुर को और समृद्ध व गौरवशाली बनाएं

जब मैं जोधपुर के विशाल किले मेहरानगढ़ की प्राचीरों को निहारता हूं, जब नीली गलियों की ठंडी हवा मुझे छूती है, तब मैं गर्व से भर उठता हूं— गर्व अपने महान पूर्वजों पर, जिन्होंने मरुस्थल में इस स्वप्न-नगरी को बसाया और उसे दुनिया के मानचित्र पर विशिष्ट स्थान दिलाया।

मैं जोधपुर हूं! (आत्मव्यथा)

मुझे कई नामों से पुकारा जाता है— सूर्य नगरी, ब्लू सिटी, जोधाणा। "सूर्य नगरी" इसलिए क्योंकि यहां सूरज की रोशनी सबसे अधिक दर्ज की गई है।

राष्ट्रीय संस्थानों से बनी जोधपुर की वैश्विक पहचान

भारत सरकार के ये संस्थान आज टेक्नोलॉजी, मेडिकल, डिजाइन, मैनेजमेंट, फैशन एजुकेशन, फुटवियर, लॉ, रिसर्च एंड डवलपमेंट, ट्रेनिंग, कंसलटेंसी और दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्रों में बेंचमार्किंग परफॉर्मेंस और प्रोसेस में अहम रोल अदा कर रहे है। जोधपुर में इन संस्थानों में करीब 20 राज्यों के स्टूडेन्ट्स अपना करियर संवार रहें है।

मैजेस्टिक टॉकीज को बचाने के लिए महर्षि ने बेच दिया अपना सबकुछ

क्या आप जानते हैं कि जोधपुर के एक सिनेमा संचालक ने आज़ादी के तुरंत बाद अंग्रेज़ अधिकारियों से कागज़ी लड़ाई लड़ते हुए अपने थिएटर के लाइसेंस को बचाने के लिए अपना सब कुछ बेच डाला था?

सरहदों की निगहबानी में AI का दमखम

AI आधारित स्वायत्त हथियार प्रणाली, निगरानी यंत्र, बारूदी सुरंग डिटेक्टर सहित AI संचालित बख्तरबंद वाहन ही नहीं टैंक, मिसाइल, ड्रोन, लड़ाकू विमान और खोजी रोबो—डॉग्स विकसित किए जा रहे हैं।

अपणायत के लिए ख्यात जोधपुर ने बालीवुड को दिए कई स्टार

यहां की कला और गीत-संगीत से हिंदी सिनेमा भी अछूता नहीं रहा और बोलते सिनेमा के शुरूआती दिनों से ही जोधपुर के कलाकार हिंदी सिनेमा का अटूट हिस्सा बन बैठे। खेमचन्द प्रकाश, महिपाल, सज्जन जैसे जोधपुर के कलाकारों ने सिनेमा के क्षेत्र में भरपूर योगदान दिया।

जोधपुर स्थापना दिवस विशेष – जायकों की जमीन जोधपुर

मारवाड़ की भूमि पर जब सूरज की तपिश रेत से टकराती है, तो वहां के लोग भोजन में छांव ढूंढ लेते हैं— स्वाद की, सादगी की और संस्कारों की। भोजन यहां पेट भरने का मात्र माध्यम नहीं, यह एक सांस्कृतिक आयोजन होता है, जिसमें हर निवाला केवल शरीर को नहीं, आत्मा को भी तृप्त करता है।

कविता कंठस्थ नहीं, हृदयस्थ करें..

बहुत कम कवि ऐसे होते हैं, जो अच्छा लिखते भी है व उसका पाठ भी अच्छा करते हैं। कविता पढ़ने व सुनते वक्त हमारी ज्ञानेंद्रियां सक्रिय होनी चाहिए।

मौन‌ में राजनीति

राजनीति में मौन भी कभी-कभी मुखर विरोध बन जाता है, और शायद समरजीत सिंह का यह मौन भी आने वाले समय में बड़ा संदेश दे जाए। लेकिन सवाल यह है कि क्या पार्टी इस 'मौन' को सुनने को तैयार है या अब उसकी साफ-साफ जवाबदेही लेगी?

फर्जी निकला ‘दिलजला’ दिल का डाक्टर..!

डॉक्टर को दिल को सही करने बजाए यमराज बनकर लोगों के दिलों को डराने में लगा रहा। दिल का डॉक्टर पूरी तरह दिलजला फर्जी निकला।

सुनहरा कल, डगर आसान नहीं

देश की शिक्षण व्यवस्था को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने व शिक्षा पद्धति में आमूलचूल परिवर्तन के उद्देश्य से करीब पांच साल पहले राष्ट्रीय नीति- 2020 के प्रारूप को जारी कर दिया गया।

हंगामा है क्यूं बरपा…!

इस वक्फ कानून को कई मुस्लिम संगठनों और राजनेताओं ने अल्पसंख्यक हितों के खिलाफ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसके लिए 73 से अधिक याचिकाएं दाखिल की गई हैं। देश के अलग-अलग भागों में इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

अब धर्म नहीं, जाति की गिनती होगी

सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि वर्ष 2026 में होने वाली जनगणना में पहली बार सभी जातियों की गिनती की जाएगी। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि देश में नीतियों और राजनीति की दिशा अब केवल धर्म नहीं, बल्कि जाति के आधार पर भी तय होगी।

धरती से अंतरिक्ष तक महिलाओं का परचम

पौराणिक काल से ही नारी ने समाज को दिशा देने का कार्य किया है। लेकिन इन देवी-स्वरूप नारियों की असली विशेषता ये थी कि वे साधारण परिवेश से निकलकर असाधारण कार्यों की प्रेरणा बनीं।

जब दिमाग व अनुभव भी ट्रांसफर होने लगेंगे

दुनिया भर के शोधकर्ता उस तकनीक पर काम कर रहे हैं जो एक व्यक्ति के मस्तिष्क में मौजूद अनुभव, ज्ञान और विचारों को दूसरे व्यक्ति के मस्तिष्क में ट्रांसफर कर सके। अगर ऐसा संभव हो जाता है, तो यह मानव इतिहास की सबसे क्रांतिकारी उपलब्धियों में से एक होगी।

‘जयपुर फुट’, से मिला जीने का हौसला

कभी एक टूटी हुई पगडंडी थी, जिस पर न तो कोई साफ़ रास्ता था, न ही उम्मीदों के कोई निशान। यह पगडंडी एक ऐसे घायल इंसान के आंसुओं से भीगी थी — जिसने चलने की चाह तो रखी, पर पांव नहीं थे। और तब कहीं दूर एक दिल धड़क रहा था, जो उस पगडंडी को राह बनाना चाहता था। उस दिल का नाम है— डी.आर. मेहता।

पहलगाम त्रासदी में झांकता आइना

पहलगाम की वादियों में बर्फ़ की सर्द हवाओं के बीच, एक ख़ून की गर्म बूंद ने गवाही दी कि दुश्मन अब सिर्फ़ सरहद पार से नहीं आता, वह हमारे पूर्वग्रहों, हमारी चुप्पियों और हमारे भेदभाव में भी है।

कांग्रेस के कर्णधारों पर संकट!

बीते 11 सालों में कांग्रेस ने राजनीतिक रूप से लगभग हर चुनाव में मात खाई तो पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी लगातार जनाधार खोया। हाल ये हो गए कि कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस गए तो कई नेताओं के जेल जाने की नौबत आ गई।