अमित शर्मा –
होली पर कुछ लिखने की बात आती है तो नज़ीर अकबराबादी की ‘बहारें’ ढप से ज्यादा कानों में बजने लगती हैं। जो न समझे उनके लिए दो पंक्तियां।
जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की
और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की
नजीर की होली और पढ़नी हो तो गूगल कर लेना, हम तो यहां बहुत जरूरी मसला आपके सामने रखने आए हैं। हमारे पास देश की एक बड़ी पीआर ऐजेंसी की डील आई है। कह रहे हैं, हमारे नेताजी के लिए ऐसा कुछ लिख दो, कि बस उन्हीं की होली के रंग नजर आएं, बाकि सब फीके। हमने समझाया भाई यह स्वयंभू तुर्रमखां क्यों बनाना नेता को, इसमें घमंड दिखेगा। पीआर वाला मौढ़ा बोला- वही तो दिखाना है। बिना घमंड और फॉरच्यूनर के कैसा नेता। हमें मामला कुछ जमा नहीं, पर पीआर वाले ने हमारे हाथ में एक हरी गड्डी रख दी। हमने की-बोर्ड पर उंगलियां तोड़नी शुरू की। भांग मिला एक गिलास ठंडाई का खुद गटकाया.. और एक पीआर एजेंसी के परम नालयक को थमाया। लिख लिख के देते गए.. वो नेताओं के सोशल मीडिया पर हाथों हाथ चेपते गए।
लो, बामुलायजा होशियार.. नेताओं के होली पोस्ट पढ़िए.. जो लिखें हैं उन्होंने- बाकलम खुद वाया पीआर बाय पास हम।
पर्ची के रंग, कागज-कलम दंग
(सीएम भजनलाल का कैरिकेचर)
मैं पर्ची का लाल
देखो मेरे रंग
मेरे नाम के ऐलान पर
हो गए सारे तुर्रम दंग
भाषण दूं ऐसा
फिसल जाए जुबान
राजस्थान की राइजिंग से
कस लिए तरकष, तीर, कमान
सूची आए दिल्ली से
सचिवाल मे देखें सीधे पंत
अपने तो गमछा भला
‘भजन’ करें हम बन संत
बोलो सारा रा रा….
मैं नेता प्रतिपक्ष, मैं ही हूं
(टीका राम जूली)
कहने को मैं नेता प्रतिपक्ष
नाम है मेरा जूली
पार्टी में हावी मुझ पर
नेता दबंग हो या मामूली
जादूगर आते नहीं
चाहे क्यों न हो बजट
पार्टी अध्यक्ष अपनाते हैं
अपनी ही अलग रट
होली पर दुआ मेरी
ऐसा फैले रंग
बाकि देखेंगे बाद में
बस ‘दिल्ली’ रहे प्रसन्न
जादूगर की छड़ी कौन ले गया
(अशोक गहलोत)
तीन बार का राजा मैं
गांधी की है छाप
छड़ी को ढप बना दूं
ऐसी मेरी थाप
निकम्मों के कारण
खोया मैंने राज
गैरों की कहें क्या
अपने भी न आए बाज
चिरंजीवी, मुफ्त बिजली
कोई न आई काम
मैं तो सेक्यूलर ठहरा
कैसे कहूं, ‘हे राम’
बोलो सारा रा रा
जुबां पर ताला
(वसुंधरा राजे)
हाथों से खोली पर्ची
दिल पर रख पत्थर भारी
जुबां पर लगा है ताला
पर चेहरा बता दे हालत सारी
बेटे को मिल जाए
अब तो कोई मुकाम
ख्वाहिश यही बची बस
बाकि बस आराम
पांच साल का बल प्रदर्शन
आया नहीं कुछ काम
मार्गदर्शक हैं अब अपन
लो शुभकामनाएं, सुबह हो या शाम
बोलो सारा रा रा…
मैं तो वही खिलौना लूंगा
सचिन पायलट
वादा टूटा सपना टूटा
था जो अपना, सारा छूटा
सिंधिया की राह पर
बढ़ाये थे कदम
टाइमिंग हुई मिस
जादूगर ने फीके कर दिए रंग
अब चेहरे पर मुस्कान से
जीतूं बाकि जंग
चार साल बाद की होली
क्या करेगी हमको मलंग
तब भी हो जाए न कहीं
इफ एंड बट
मैं तो वही खिलौना लूंगा
अपनी तो बस यही है रट
बोलो … सारा रा रा…
होली का हुड़दंग
(हनुमान बेनीवाल)
विधान हो या संसद
अपने वही हैं रंग
जैसे यूनिवर्सिटी में
मचाते थे हुड़दंग
दिव्या, ज्योति की जंग में
चौधरी थक गए इतना
उप चुनावों में भैया
खेल कर गया अपना
नागौर में सिमटी बोतल
दावे बन गए डींगे
चलो अब दिल्ली चलें
वहीं होंगी पींगे
बोलो सारा रा रा
सब स्क्रिप्टेड है हुकुम
(रवीन्द्र सिंह भाटी)
मैं चलूं उससे पहले
पीआर टीम आगे चले
बोलूं कुछ उससे पहले
सोशल मीडिया पर डले
अपनी ठसक अपनी शान
200 के बीच में अपन ‘किंग खान’
होली भी खेलूं
तो चार कैमरे हों आगे पीछे
हेलीकॉप्टर से गुलाल
ड्रोन से पिचकारी खींचे
यूथ का नेता हूं..
क्यूं रहूं होंठ भींचे
बोलो सारा रा रा….
भांग के नशे में हम ने लिख तो दिया। पीआर वाले ने नेताओं के सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया। होली का रंग अब इन नेताओं की आंखों में आ गया है। किसी की लाल हैं, किसी भगवा, किसी की हरी। नेता हैं, होली के रंग हो या गुस्से के, पार्टी की विचारधारा के मुताबिक चुनते हैं। नेताओं के छुटभैयों के प्यार भरे कॉल हमें आने लगे हैं। पीआर वाले ने पेटी समेट के दूसरे राज्य में दुकान जमा ली है। हां.. इस मैगजीन के सम्पादक जी वहीं हैं। अपने टूटे फूटे ऑफिस में। होली पर गुलाल की थाली हाथ में लिए। गिफ्ट में आई सोन पपड़ी का डब्बा लिए। जा आइए। कह दीजिए उन्हें.. हैप्पी होली.. बोलो सारा रा रा….